Showing posts with label इच्‍छाएं Desires. Show all posts
Showing posts with label इच्‍छाएं Desires. Show all posts

14 Jul 2010

महत्वाकांक्षा भ्रष्ट करती है।

जब तक भी कुछ हासिल करने की इच्छा है, कुछ उपलब्धि, कुछ होने की इच्छा है, भले ही वो किसी भी स्तर पर हो... तब तक, तब तब वहां पर क्षोभ, गुस्सा, शोक, भय होगा। अमीर होने की आकांक्षा, ये और वो होने की महत्वाकांक्षा तभी गिर सकती है जब हम इस शब्द में निहित सड़ांध या महत्वाकांक्षा की भ्रष्ट प्रकृति को समझ लें। उन क्षणों में जब कि हम देख समझ लेते हैं कि ताकत, सत्ता हासिल करने की इच्छा, चाहे वो किसी भी रूप में हो, चाहे वो प्रधानमंत्री बन जाने की हो या जज या कोई पुजारी या धर्म गुरू - हमारी किसी भी प्रकार की शक्ति अर्जित करने की इच्छा आधारभूत रूप से पैशाचकीय या पाप है। लेकिन हम नहीं देख पाते कि महत्वाकांक्षा भ्रष्ट करती है, यह कि शक्ति की ताकत की आकांक्षा वीभत्स है। इसके विपरीत हम कहते हैं कि हम शक्ति और ताकत को भले काम में लगायेंगे, जो कि निहायत ही बेवकूफाना वक्तव्य है। किसी भी गलत चीज से अंत में कोई सही चीज हासिल नहीं की जा सकती। यदि माध्यम या साधन गलत हैं तो उनका अंजाम या परिणाम भी गलत ही होंगे। यदि हम सभी महत्वाकांक्षाओं के सम्पूर्ण आशय को, उनके परिणामों, उसके परिणामों के साथ ही मिलने वाले एैच्छिक-अनैच्छिक परिणामों सहित नहीं जानते समझते हैं और अन्य इच्छाओं के केवल दमन का प्रयास करते हैं तो इस बात का कुछ भी अर्थ नहीं है।

12 Dec 2009

जहां इच्छा हो, क्या वहां प्रेम के लिए कोई जगह बचती है?

हम अपनी इच्छाओं के लिए पागल हुए जाते हैं, हम अपने आपको इच्छा द्वारा तुष्ट करना चाहते हैं। लेकिन हम यह नहीं देखते कि वैयक्तिक सुरक्षितता की इच्छा, व्यक्तिगत उपलब्धि, सफलता, शक्ति, व्यक्तिगत प्रतिष्ठा...आदि इन इच्छाओं ने इस संसार में क्या कहर बरपाया हुआ है। हमें यह अहसास तक नहीं है कि हम ही उस सब के जिम्मेदार हैं जो हम कर रहे हैं।  अगर कोई इच्छा को, उसकी प्रकृति को समझ जाये तो उस इच्छा का स्थान या मूल्य ही क्या है?  क्या वहां इच्छा का कोई स्थान है जहां प्रेम है? या जहां इच्छा हो, क्या वहां प्रेम के लिए कोई जगह बचती है?


Desire and love

We are all so crazy about desire, we want to fulfil ourselves through desire. But we do not see what havoc it creates in the world—the desire for individual security, for individual attainment, success, power, prestige. We do not feel that we are totally responsible for everything we do. If one understands desire, the nature of it, then what place has it? Has it any place where there is love?
The Network of Thought, p 49

9 Dec 2009

विचार संवेदनाओं को आकार देते हैं




आपने किसी खूबसूरत कार को देखा, उसकी पॉलि‍श को छुआ, उसके रूप-आकार को देखा। इससे जो उपजा वह संवेदन है। उसके बाद विचार का आगमन होता है, जो कहता है ‘‘कितना अच्छा हो कि यदि यह मुझे मिल जाये। कितना अच्छा हो कि मैं इसमें बैठूं और इसकी सवारी करता हुआ कहीं दूर निकल जाऊँ’’ तो इस सब में क्या हो रहा है? विचार दखल देता है, संवेदना को रूप आकार देता है। विचार, आपकी संवेदना को वह काल्पनिक छवि देता है जिसमें आप कार में बैठे, उसकी सवारी कर रहे हैं। इसी क्षण, जबकि आपके विचार द्वारा ‘‘‘कार में बैठे होने, सवारी की जाने की’’ छवि तैयार की जा रही है, एक दूसरा काम भी होता है वह है इच्छा का जन्म।  जब विचार संवेदना को एक आकार, एक छवि दे रहा होता है तब ही इच्छा भी जन्मती है। संवेदना तो हमारे अस्तित्व... हमारे होने तरीका या उसका एक हिस्सा है। लेकिन हमने इच्छा का दमन, या उस पर जीत हासिल करना, या उसके साथ ही... उसकी सभी समस्याओं सहित जीना सीख लिया है। अब, यदि आप यह सब समझ गये हैं बौद्धिक रूप से ही नहीं पर यथार्थतः वास्तविक रूप में कि जब विचार संवदेना को आकार दे रहा होता है तभी दूसरी ओर इच्छा भी जन्म ले रही होती है तो अब यह प्रश्न उठता है कि क्या यह संभव है कि जब हम कार को देखें और छुएं जो कि संवेदना है.. उस समय समानान्तर रूप से....विचार किसी छवि को न गढे़। तो इस अंतराल को बनाये रखें। और शुभकामना ये की जा सकती है कि - आप इन सब में कहाँ पर हैं?
.........................

क्या यह हो सकता है कि संवेदना ही हो, विचार न हो? प्रश्न है कि क्या कोई ऐसी जगह, एक अंतराल है... जहां पर केवल संवेदन हो, जहां ऐसा ना हो कि विचार आये और संवेदन पर नियंत्रण कर ले। यही समस्या है।
क्यों विचार छवि गढ़ता है और संवेदना पर कब्जा कर लेता है? क्या यह संभव है कि हम एक सुन्दर शर्ट को देखें, उसे छुएं... महसूस करें और ठहर जायें, इस अहसास में विचार को ना घुसने दें? क्या आपने कभी ऐसा कुछ करने की कोशिश की? जब विचार संवेदना या अहसास के क्षेत्र में आ जाता है  और विचार भी संवेदन ही है तब विचार संवेदना या अहसास पर काबू कर लेता है और इच्छा या कामना आरंभ हो जाती है। क्या यह संभव है कि हम केवल देखें, जांचें, सम्पर्क करें, महसूस करें..इसके अलावा और कुछ नहीं हो?
इस सब में अनुशासन की कोई जगह नहीं है क्योंकि जब क्षण से आप अनुशासन की शुरूआत करते हैं, यह भी कुछ प्राप्त करने या हो जाने की इच्छा का एक दूसरा ही रूप होता है।
तो हमें इच्छा को पैदा होते देखना है उसका आरंभ देखना है कि उन पलों में क्या होता है। आपको शर्ट तुरन्त ही खरीद नहीं लेनी है, पर देखना है कि होता क्या है? आप उसकी ओर देख सकते हैं, पर हम शर्ट के अतिरिक्त भी कुछ अन्य में ही आतुर होते हैं.... शर्ट, किसी आदमी, किसी औरत या कोई प्रतिष्ठापूर्ण स्थिति जिसके कारण कि हमारे पास वह धैर्यपूर्ण शांत समय नहीं है कि हम इन सब बातों की तरफ गौर करें।

Thought gives a shape to sensation

You see a beautiful car, you touch the polish, see its shape and texture. Out of that there is sensation. Then thought comes and says, “How nice it would be if I got it, how nice it would be if I got into it and drove off.” So what has happened? Thought has intervened, has given shape to sensation. Thought has given to sensation the image of you sitting in the car and driving off. At that moment, as that second, when thought creates the image of you sitting in the car, desire is born. Desire is born when thought gives a shape, an image, to sensation. Now, sensation is the way of existence, it is part of existence. But you have learnt to suppress, conquer, or live with desire with all its problems. Now, if you understand this, not intellectually but actually, that when thought gives shape to sensation, at that second desire is born, then the question arises: Is it possible to see and touch the car—which is sensation—but not let thought create the image? So keep a gap.
That Benediction is Where You Are, p 54

Can there be only sensation, and not thought?

Now, the question is whether there can be a hiatus, a gap; that is, have only sensation, and not let thought come and control sensation. That is the problem. Why does thought create the image and hold on to that sensation? Is it possible to look at the shirt, touch it—sensation—and stop, not allow thought to enter into it? Have you ever tried any of these? When thought enters into the field of sensation—and thought is also a sensation—then thought takes control of sensation, and desire begins. Is it possible to only observe, contact, sensation, and nothing else? And discipline has no place in this because the moment you begin to discipline, that is another form of desire to achieve something. So one has to discover the beginning of desire and see what happens. Don’t buy the shirt immediately, but see what happens. You can look at it; but we are so eager to get something, to possess a shirt, a man, a woman or some status that we never have the time, the quietness, to look at all this.
Mind Without Measure, pp 19-20

8 Dec 2009

कामना की आग




ऐसा क्यों है कि सभी धर्म, सारे तथाकथित धार्मिक लोग इच्छाओं का दमन करते हैं? सारी दुनियाँ में, साधु, सन्यासी, इच्छाओं को इन्कार करते हैं इसके बावजूद कि वो उनके भीतर भी उबल रही होती हैं। कामनाओं की अग्नि जल रही होती पर वे उसका दमन कर या उस इच्छा को किसी चिन्हं से सम्बद्ध कर.. मान्य कर या किसी व्यक्ति अथवा छवि, छवि को अपनी इच्छाएं समर्पित कर.... इन्कार करते हैं। लेकिन इसके बावजूद वह इच्छाएं बनी रहती हैं।
हम में से बहुत से लोग, जब तक कि हम अपनी इच्छाओं के प्रति जागरूक हों, या इनको तृप्त करें या द्वंद्व में पड़ जायें यह संघर्ष चलता ही रहता है। यहां हम न तो इनके दमन की वकालत कर रहे हैं, ना इनके सामने समर्पण करने की ना ही इनका नियंत्रण करने की। क्योंकि यह सब तो सारी दुनियां में हर एक धार्मिक व्यक्ति द्वारा किया ही जा रहा है।
हमें इन्हें बहुत ही सूक्ष्मता और पास से देखना होगा ताकि इनके सम्बन्ध में हमारी अपनी एक समझ बनें। यह कैसे उगती हैं, इनकी प्रकृति आदि इस प्रकार की समझ बनने के उपरांत इनके बारे में एक सहज आत्म जागरूकता रहे, ताकि कोई बुद्धिमानी प्रकट हो। केवल तब ही सारे संव्यवहार बुद्धिमत्ता पूर्ण सम्पन्न हो सकेंगे ना कि इच्छाएं।

The fire of desire is burning
Why is it that all religions, all so-called religious people, have suppressed desire? All over the world, the monks, the sannyasis, have denied desire, though they are boiling inside. The fire of desire is burning, but they deny it by suppressing it or identifying that desire with a symbol, with a figure and surrendering that desire to the figure, to that person. But it is still desire. Most of us, when we become aware of our desires, either suppress or indulge it or come into conflict; the battle goes on. We are not advocating either to suppress it or to surrender to it or to control it. That has been done all over the world by every religious person. We are examining it very closely so that out of your own understanding of that desire, how it arises, its nature, out of that understanding, self-awareness of it, one becomes intelligent. Then that intelligence acts, not desire.
Mind Without Measure, p 18